घरेलू विवाद में विवाहिता की हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी

फारबिसगंज
फारबिसगंज के पिपरा में एक विवाहिता का संदिग्ध अवस्था मे शव मिला है।मृतका के परिजनों ने पति और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है।28 साल की बिमला देवी का मायके भंगही पंचायत के श्यामनगर वार्ड संख्या 14 है और मृतका को दो पुत्र एक दस साल और एक आठ साल का है।पति नरेश मण्डल और ससुर राजेन्द्र मण्डल पर परिजनों ने बिजली का करेंट और दबिया से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।हालांकि हत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हुआ है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना को लेकर मृतका के पिता रामेश्वर मंडल ने बताया कि उनकी बेटी बिमला देवी को उनके ससुर राजेन्द्र मंडल, पति नरेश मंडल और देवर मुकेश मंडल नाहक ही शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने का काम करता है।दो दिन पहले भी उन्होंने बेटी से हालचाल पूछा था और प्रताड़ना की बात बेटी ने बतायी थी।बीती रात भी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ।जिसके बाद पति,ससुर और देवर ने पहले उनकी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फिर करेंट लगाकर और गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी।मारपीट के जख्म के निशान मृतका के शरीर पर है।मृतका बिमला देवी को दो पुत्र अनुपम और पप्पू है।पप्पू ने घटना को लेकर बताया कि रात में मां के साथ लड़ाई के बाद मारपीट हुई थी।मां को बेल्ट से पीटा गया था और फिर उसे घर से बाहर निकाल दिया और दादा और पिताजी मां के साथ मारपीट कर रहे थे।घटना की सूचना सुबह में ग्रामीणों को मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुँचे और फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।इधर घटना के बाद से आरोपी पति,ससुर और देवर फरार है।मृतका के ससुराल में एक दिन बाद शादी है,लेकिन उससे पहले ही शादी वाले घर मे हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *