हेमंत राज में अपराधियों का मनोबल चरम पर: बाबूलाल मरांडी
रांची: राज्य की ध्वस्त विधि व्यवस्था पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में कोई सुरक्षित नहीं।अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षित नहीं।
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड की धरती फिर एक निर्दोष संथाल आदिवासी के खून से रक्तरंजित हो गई। हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज में तैनात संथाल आदिवासी हवलदार चोहन हेंब्रम की हत्या कर मो. शहीद अंसारी फरार हो गया।
कहा कि कौम विशेष के लोग सरकार के संरक्षण में सुनियोजित साजिश के तहत आदिवासियों को खत्म करने पर तुले हुए हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों के पक्ष में छाती पीटने वाले हेमंत सोरेन आदिवासियों की हत्या पर चुप्पी साध लेते हैं।
कहा कि आदिवासियों की हत्या के खिलाफ बोलने में उनके मुंह में फेविकोल चिपक जाता है।
कहा कि आज आदिवासी भाइयों की जमीनें हड़पी जा रही है, आदिवासी बेटियां घुसपैठियों के हाथों प्रताड़ित हो रही हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्सव मना रहे हैं।
श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई करे।