जमशेदपुर के सोनारी में पुलिस के कब्जे से अपराधी को छुड़ा ले गई भीड़
जमशेदपुरः जमशेदपुर के सोनारी में अपराधी को भीड़ ने अपने साथ पुलिस के कब्जे से छुड़ा कर ले गई। सोनारी में रोहित पासवान की हत्या के बाद फायरिंग मामले में फरार चल रहे सियाल गिरोह के सन्नी कर्मकार को रविवार देर रात सोनारी थाना की पुलिस ने निर्मल नगर बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। इस बीच भीड़ एकत्र हो गई और पुलिसकर्मियों से उलझते हुए हाथापाई शुरू कर दी। भीड़ में शामिल युवकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इससे बचने को पुलिसकर्मी अलग-अलग हो गए। इसका फायदा उठाते हुए गिरफ्तार आरोपित को भीड़ ने पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया। विरोध-प्रदर्शन करने लगे।
इधर, पुलिस ने एक युवक शंभू कर्मकार की पिटाई कर दी जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया। उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। सोनारी थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है मामले में कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मियों को हल्की चोट लगी है। पुलिस के कब्जे से आरोपित को भीड़ ने छुड़ा लिया है पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है।
मृतक विकास सिंह हेते ग्रुप से जुड़ा हुआ था। हत्या के बाद फायरिंग की घटना में रविदास गिरोह के शभू सिंह सरदार की पत्नी प्रमिला देवी की शिकायत पर राजकुमार सिंह, गुड्डू गोस्वामी, सोनू सियाल, सन्नी कर्मकार, रोशन महतो, आकाश समेत अन्य पर जान मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने की प्राथमिकी सोनारी थाना में दर्ज की गई थी। दूसरे पक्ष की ओर से रोहित पासवान के पिता कारु पासवान की शिकायत पर विशाल, करण, सूरज, शंभू सिंह सरदार, सुमित, लाल्टू महतो, प्रहलाद, राजा भारती, मिंटू कालिंदी, नैना धीबर, बुद्धा धीबर समेत अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।