बजट सत्र में : सदन में उठा स्कूल बसों के रोड टैक्स माफ करने का मुद्दा
रांचीः विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सदन में स्कूल बसों के रोड टैक्स माफ करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मार्च 2022 तक बसों के रोड टैक्स माफ करने की मांग की. इस पर विभागीय मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जांच करवाकर निर्णय लेंगे. जनहित में सरकार ने 21 दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक ही रोड टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है. यह निर्णय शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य द्वारा शपथ पत्र एवं जिला परिवहन पदाधिकारियों की जांच के बाद लिया गया.

