बोल बम के नारों से गुंजायमान हुआ पहाड़ी मंदिर प्रांगण,शिव भक्तों में दिख रहा उत्साह..
रांची : सावन की पहली सोमवारी पर राजधानी रांची सहित सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। शिवभक्त बड़े उत्साह के साथ बाबा पर जल अर्पण कर रहे हैं।मंदिरों परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. आकर्षक लाईटें भी लगायी गयी है. यहां भक्तों की सुविधा के लिए 3000 लोटा की व्यवस्था की गयी है, ताकि भक्तों को जलाभिषेक के लिए परेशानी न हो. वहीं यहां नियमित जलापूर्ति के लिए एक और नया मोटर लगाया गया है. इसके अलावा लाइन आदि बाधित होने की स्थिति में पहले से मौजूद जेनसेट के अलावा एक और जेनसेट की व्यवस्था की गयी है.
सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से ही पुलिस बल तैनात होंगे. बाबा को जलाभिषेक के लिए भक्त मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में बनाये गये रास्ते से ऊपर चढ़ेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग भी की गयी है. भीड़ के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये गये है. जिसपर निगरानी रखी जायेगी, इसके अलावा दंडाधिकारी व महिला और पुरुष पुलिस बल के जवान व पदाधिकारी तैनात रहेंगे.मुख्य मंदिर से पूर्व बानो मंजिल रोड में नगर निगम की ओर से दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए नयी पार्किंग बनायी गयी है, ताकि दोपहिया वाहन लगने वाले भक्तों को परेशानी ना हो. वहीं, मुख्य मार्ग में आने जाने वाले भक्त परेशान ना हों, सोमवार को पहाड़ी मंदिर रोड में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
इस बार सावन में पड़ेंगे इतने सोमवार
पहला सावन सोमवार- 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार- 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त.

