कांग्रेस के तीनों एमएलए के जमानत याचिका पर आठ अगस्त को कोलकाता हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
रांचीः कैश कांड में फंसे कांग्रेस के तीनों विधायकों की जमानत याचिका पर आठ अगस्त को कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोलकाता हाईकोर्ट ने जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली है। सोमवार को जमानत अर्जी पर जस्टिस तीर्थाकर घोष की बेंच में सुनवाई होगी. बताते चलें कि कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्ल कोंगाड़ी को 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने 49 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। 10 अगस्त को सीआइडी की हिरासत में भेज दिया गया था।

