रोहतास के पावनी पंचायत के मुखिया को दिनदहाड़े गोली मारी, हालत गंभीर
रोहतासः बिहार में अपराधियों में हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राज्य के सभी जिलों में आए दिन अपराधियों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार को डालमियानगर के सिधौली में दिन दहाड़े पावनी पंचायत के मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना सुबह सवा दस बजे की है। बाइक सवार तीन अपराधियों ने पावनी पंचायत के मुखिया विजय शंकर तिवारी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल मुखिया को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुखिया के बेटे बहु डालमियानगर में रहते है। वे अक्सर यहां आते थे व अपने पड़ोसी व मित्र चुनमुन दुबे के घर के पास बैठते थे ।आज भी वे वहां बैठे थे तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी आए व मुखिया पर गोली चला फरार हो गए। उनके सिर में गोली लगी है ।घटना की सूचना मिलते परिजन उन्हें नारायण मेडिकल अस्पताल ले गए है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

