शहीद बुधु भगत की प्रतिमा स्थापित करने में सरकार विशेष रूप से योगदान करेगी: चमरा लिंडा
रांची: अमर शहीद बीर बुधु भगत का शहादत दिवस गुरुवार को अरगोड़ा चौक पर मनाया गया।इस मौके पर बीर बुधु भगत के वंशजों एवम अमर शहीद बुधु भगत स्मारक समिति सुलगाई के पदाधिकारी एवम ग्रामीणों द्वारा लाई गई बीर पानी एवम मिट्टी द्वारा विधि विधान से सुखाड़ी पाहन और शिबू पाहन के द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों ने बीर बुधु भागते चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने भी बीर बुधु भगत के चित्र पर पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बीर बुधु भगत के आदर्शों को हम लोगों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनके जैसा निडर बनने की जरूरत है। मंत्री ने बीर बुधु भगत की प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि यह सरकार अपने स्तर से करेगी।इस कार्यक्रम में इन टोली,हरमू नदी पार घोड़ा पोखर, बाजरा, चापू टोली,दिबडीह,टोंगरी टोली सहित कई बस्ती के ग्रामीण उपस्थित हुए। इस अवसर पर अरगोड़ा सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप तिर्की,उपाध्यक्ष शिबू तिग्गा,मधु तिर्की,अनिल तिग्गा,नंदू तिग्गा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

