राज्य में एक सशक्त वैचारिक एवम् राजनीतिक माहौल तैयार करना लक्ष्य है:सुदेश महतो

रांची: आजसू केंद्रीय कार्यालय में आयोजित भव्य मिलन समारोह में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में सैकड़ों युवाओं और समाजसेवियों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजसेवी आनंद राज, रोशन कुमार, गौतम सिंह, मुहर्रम सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष शफीकुल खान, संगठन मंत्री दानिश खान, डॉ. अखिलेश कुमार, अभय कुमार, रोहित गुप्ता समेत कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।
सुदेश महतो ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी का लक्ष्य राज्य में एक सशक्त वैचारिक एवं राजनीतिक माहौल तैयार करना है, जिससे संगठन की विचारधारा को अधिक प्रभावी ढंग से जन जन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि चुनावी सीमाओं से परे, समाज के हर वर्ग के लोगों का पार्टी में जुड़ना इस नए नेतृत्व की स्वीकार्यता को दर्शाता है।
इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव बुद्धिजीवी मंच डा॰ मुकुंद मेहता, संजय मेहता अध्यक्ष ज्ञान सिंहा, जिला उपाध्यक्ष डा॰ पार्थ परितोष, जिला सचिव दयाशंकर, मीडिया आयोजक परवाज़ ख़ान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मिलन समारोह में एम.डी. शफीक खान (मुहर्रम सेंट्रल कमिटी अध्यक्ष), मोहम्मद नईम (संगठन मंत्री), मोहम्मद जीशान, मोहम्मद कैफ जुबैर, डॉ. अखिलेश, ओवैस अख्तर, आनंद राज, रौशन कुमार महतो, गौतम सिंह, संजीव सिंह, दीवाकर राज, नरेश साहू, सुनील गुप्ता, रौशन कुमार, बाबलू जी, उमेश जी, रणविजय सिंह, रोहित गुप्ता, संजित कुमार, राहुल कुमार, रितेश टॉप्पो, मनू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
———————————————-
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के जिलों में संगठन के विस्तार के लिए प्रभारी अधिकारियों की नई नियुक्ति

संगठन की गतिविधियों को मजबूती देने, संगठनात्मक विस्तार और क्षेत्रीय स्तर पर कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न जिलों में नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्तियों का उद्देश्य पार्टी को अधिक संगठित नेतृत्व देना और स्थानीय स्तर पर संगठन विस्तार को सशक्त बनाना है।

नए जिला प्रभारी

रांची जिला:
राजेंद्र मेहता, संजय महतो, संजय महतो (सोनाहातू), राजकिशोर महतो, डॉ. पार्थ परितोष

गुमला जिला:
रामलखन साहू, विश्वनाथ भगत, अरविंद यादव

लोहरदगा जिला:
अशुतोष तिवारी, हकीम अंसारी ,

खूंटी जिला:
केशव चंद्र महतो, अभिषेक राज हेरेंज
रमेश भगत

सिमडेगा जिला:
दीपक महतो, गोपीनाथ सिंह, भूषण भगत

महिला जिला प्रभारी
रांची जिला
निर्मला भगत, पार्वती देवी

लोहरदगा जिला
अंजू देवी , मुनिया देवी

नव-नियुक्त जिला प्रभारी अपने-अपने जिलों में संगठनात्मक विस्तार एवम समन्वय स्थापित करेंगे और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा, वे पार्टी के लक्ष्यों को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
यह निर्णय संगठन की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है, जिससे पार्टी की पहुंच को गांवों और शहरों तक विस्तार दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *