चार बच्चों के बाप ने एक युवती के साथ बनाया अवैध संबंध,शादी का दवाब बनाने पर लड़की की कर दी हत्या
खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहू पाईकटोली के झोपड़ी 12 अप्रैल को मिले युवती के शव की पहचान कर ली गई है। मृतका की पहचान गुमला जिले के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसूमटोली निवासी सुकू कुमारी के रूप में की गई है। वह लोहरा मुंडा की बेटी थी। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी परना कुमार उर्फ विजय मुंडा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दी है। पराना उर्फ विजय रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मालसिरिंग गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने हत्यारोपी परना उर्फ विजय मुंडा के पास से एक देसी कट्टा, 8 एमएम की गोली का एक खोखा, मृतका का कपड़ा एक जोड़ी चप्पल, मृतका का मोबाईल फोन, प्लास्टिक का बोतल, एक स्कूटी और मृतका के बाल बरामद की है।
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्यारोपी परना कुमार उर्फ विजय मुंडा ने बताया है कि उसकी दो पत्नियां थीं, जिसमें से एक का निधन हो गया है। उसने बताया कि एक पत्नी से उसके तीन और दूसरी से एक बच्चा है।

