रूपेश पांडेय के परिजनों ने विधायक को मदद राशि लौटाई, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल हजारीबागः रूपेश
हजारीबागः रूपेश पांडेय की हत्या के बाद से अब तक हुई जांच को लेकर उनके परिजन असंतुष्ट हैं। उनके परिजनों ने विधायक उमाशंकर अकेला से मिली मदद की राशि लौटा दी है। यह पूरी घटना सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। स्वयं रूपेश के चाचा नागेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय व अन्य स्वजन चौपारण स्थिति विधायक के आवास पर पहुंचे और रोते हुए 50 हजार की राशि वापस कर दी। स्वजनों ने विधायक से मिलकर पुलिस कार्रवाई में शिथिलता पर सवाल उठाया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रूपेश की हत्या के बाद जमकर राजनीति की जा रही है। वोट बैंक की राजनीति में उसके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और केश को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने विधायक से मांग की कि अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। राजनीति से ऊपर उठकर सहयोग की मांग रखी है

