मैट्रिक और इंटर का मूल्यांकन पूरा, इसी महीने अंतिम सप्ताह में आएगा रिजल्ट
रांची। झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा ली गई मौट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगी। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो गया है। जैक प्रबंधन ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं नौवीं बोर्ड की दूसरे चरण की परीक्षा शुरू हो गई है। जैक के अनुसार पंचायत चुनाव में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होने के कारण परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने में थोड़ा विलंब हो रहा है। अब मूल्यांकन कार्य सभी जिलों में पूरा हो चुका है। 16 जून से 11वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इसको लेकर 680 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इस परीक्षा में लगभग 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 9वीं और 11वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 अगस्त तक जारी किया जाएगा।

