फ्रिज के नीचे छिपा था अजगर सांप ,मालिक की नजर पड़ी तो मची अफरा तफरी
कोरबा. गोकुल नगर स्थित एक घर में रात भर एक विशालकाय अजगर सांप घर में घुसकर फ्रीज के नीचे रात भर आराम फरमाता रहा. इस बात को किसी को भनक तक नहीं लगी. सुबह-सुबह जब घर के मालिक की नजर फ्रीज की ओर गई तो वहां विशालकाय अजगर छिपा बैठा दिखा. घर में अफरा तफरी मच गई. अजगर को भगाने का बहुत प्रयास किया गया पर वो नहीं निकला.
बताया जा रहा है कि घरवाले इतनी दहशत में आ गए थे कि उन्हें कुछ पता नहीं लग रहा था कि वो क्या करें. लोग यह सोचकर ही परेशान हो रहे थे कि अगर यह किसी को जकड़ लेता तो क्या होता. इसी बीच इसकी जानकारी पप्पू सिंह ने कोरबा जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी को दी. स्नेक रेस्क्यू टीम गोकुल नगर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई.
इस दौरान अजगर फ्रीज के नीचे बैठा था. वो वहां से बढ़कर एक किनारे जाकर बैठ गया था. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने एक-एक सामान को हटाया और बड़े आराम से उसको बाहर कमरे से बाहर निकाला. हालांकि, अजगर खतरा महसूस होने पर लगातार काटने का प्रयास करने लगा, लेकिन एक्सपर्ट रेस्क्यू टीम ने उसको बोरे में डाल लिया. इसके बाद घरवालों ने राहत की सांस ली.