उपायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के अवसर पर समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने कहा कि अहिंसा के पूजारी बापू के योगदान को संपूर्ण राष्ट्र सदैव याद रखेगा। उनका जीवन सत्य, अहिंसा और प्रेम का प्रतीक था। उन्होंने न केवल भारत को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि पूरी दुनिया को शांति और मानवता का संदेश दिया। आज उनकी शिक्षाएँ हमें सत्य के मार्ग पर चलने और समाज में सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं।
शहीद दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण उन्हें श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त परियोजना निर्देशक, आईटीडीए सहित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया।