आदिवासी खाते की खतियानी रैयत जमीन पर गैर आदिवासियों का कब्जा,सरना समिति ने हल्ला बोला

रांची : कांके रोड वार्ड नंबर एक टिकली टोला के अखड़ा में बुधवार को विभिन्न आदिवासी संगठन एवं सरना समितियों ने बैठक किया। सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने बताया कि मौजा-कठरगोन्दा,थाना नं0-201, हल्का-1, अंचल-हेहल, खाता नं0-28, आदिवासी रैयत- बड़का पुसुवा, वल्द सोमरा मुण्डा के नाम से आर0एस0 खतियान में दर्ज है। इसी आदिवासी खाता सं0-28, प्लॉट नं0-127, रकवा- 1 एकड़ 43 डी0, मधे रकवा-16 डी0 (13 कट्ठा) जमीन को हिमिका गौतम, आदित्य धनुका एवं विजय जैन नामक बिल्डर के द्वारा फर्जीबाड़ा/ जालसाजी से बनाये गये कागजातों के आधार पर दखल-कब्जा करने का षडयंत्र कर रहा है। डब्लू मुण्डा ने बताया कि यह जमीन आदिवासी रैयत बड़का पुशुवा मुण्डा के नाम से आर०एस० खतियान में दर्ज है।इस जमीन पर अनुमण्डल दण्डाधिकारी,सदर राँची के द्वारा धारा 163 BNSS लगाया गया था।जिसका केस नम्बर M-2791/24 है।उसके बाद उक्त जमीन के संबंध में भूमि वापसी का केस एस0ए0आर0 (SAR)केस किया गया है जो विशेष विनियमन पदाधिकारी एस0ए0आर0 कॉर्ट में केस लंबित है जिसका केस नम्बर SAR -65/24-25 है।
उल्लेखनीय है कि हिमिका गौतम, आदित्य धनुका एवं विजय जैन नामक बिल्डर के द्वारा उपरोक्त जमीन की खरिदगी (1) अब्दुल मनान (2) कृष्णा प्रसाद साहु (3) बिमला दिक्षित (4) हिमिका गौतम तथा आदित्य धनुका एवं विजय जैन नामक बिल्डर हैं। इन लोगों के द्वारा इस आदिवासी जमीन बिना डी0सी0 परमिशन के तथा बिना एस0ए0आर0 में कम्पनसेसन किये हुए पुरी तरह फर्जीबाड़ा/जालसाजी और अधिकारियों की मिली-भगत करके पाँच मंजिला मकान का नक्सा पास कराकर उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,उपायुक्त,अनुमंडल,वरीय पुलिस अधीक्षक,गोन्दा थाना प्रभारी को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। जिस पर थाना प्रभारी ने तुरंत संज्ञान में लेकर काम को बन्द कराया और आश्वास दिया जब जब तक कॉर्ट का आदेश नहीं हो जाता तब तक उक्त जमीन पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा। वहीं भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमशाही मुण्डा ने कहा कि आदिवासियों के पास आन्दोलन ही एक रास्ता है जिससे जमीन को बचाया जा सकता है। भारत आदिवासी महिला प्रदेश अध्यक्ष कुन्दरसी मुण्डा ने कहा कि आदिवासी जमीन लूट-खसौट के खेल में राज्य सरकार जिम्मेदार है।टिकली टोला सरना समिति के सक्रिय महिला सदस्य सह जमीन का रैयत आशा देवी ने कहा कि यह जमीन मेरा दादा ससूर के नाम से खतियान में दर्ज है।जब मैं उक्त जमीन पर एस0डी0ओ0 और एस0ए0आर केस का नोटिस लेकर उक्त जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को बन्द कराने गया तो मुझे एस0पी0(SP)तथा गोन्दा थाना का डर दिखाकर भाग जाने को कहा नही महिला पुलिस बुलाकर जेल में डलवा दूंगा बोलकर धमकी देने लगा मैं एक विधवा औरत हूँ मेरा दो छोटे छोटे बच्चें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *