मैदान के सुंदरीकरण एवं सड़क समतलीकरण के लिए मुखिया ने किया पत्राचार
पतरातू:पतरातू प्रखंड के हेसला पंचायत के मुखिया प्रीति झा के द्वारा पी. वी. यू. एन. को पंचायत भवन के समीप स्थित मैदान का विस्तारीकरण, सुन्दरीकरण एवं स्टेडियम निर्माण के लिए पत्राचार किया गया था। जिसके आलोक में पी. वी. यू. एन. के द्वारा कार्य योजना को प्रगति प्रदान किया जा रहा है। इसी सन्दर्भ में एक पत्र पंचायत के मुखिया द्वारा दिया गया कि कार्य समाप्ति के पश्चात उक्त मैदान की सम्पूर्ण जबाबदेही ( हैंड ओवर) हेसला पंचायत को सौंपा जाए। साथ ही साथ एक और पत्र पी. वी. यू. एन. को दिया गया था कि शिव मंदिर जनता नगर हेसला के समीप सड़क निर्माण के दौरान बने गड्ढों के कारण अक्सर बड़ी बड़ी गाड़ियों के परिचालन होने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। दुर्घटना में उसी स्थान पर कई लोग चोटील हो चुके हैं तथा एक दो व्यक्ति अपना जान भी गवां चूके हैं । इस कारण उक्त गड्ढों को मिट्टी भरकर समतल किया जाय ताकि होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके। इसी संदर्भ में पी. वी. यू. एन. के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र की माँग की गई थी। अंचलाधिकारी महोदय पतरातू के द्वारा इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए एच. आर. हेड पी. वी. यू. एन. को निर्देशित किया गया कि पतरातू थाना के पास से शिव मंदिर जनता नगर हेसला तक जहाँ जहाँ इस प्रकार का गड्ढ़ा है उसे यथाशीघ्र समतल किया जाय ताकि भविष्य मे इन गड्ढ़ो की वजह से कोई दुर्घटना न हो।

