डीजल की थोक खरीदारी करने वाले को अब 28 रुपए अधिक चुकाना होगा
दिल्ली : डीजल के होल सेलरों को अब 28 रुपए प्रति लीटर अधिक देना होगा। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए रेट बढ़ा दिया है. हालांकि, रिटेल प्राइज में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. तेल कंपनियों का मानना है कि लगातार पांच महीने से पेट्रोल पंपों पर बिक्री बढ़ गई है. बस ऑपरेटरों और मॉल जैसे थोक खरीदार भी पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर बुक करने की जगह पंप से डीजल की खरीदारी कर रहे हैं. पेट्रोलियम कंपनियों का नुकसान बढ़ा है. जिससे निपटने के लिए रेट में बढ़ोत्तरी की गई है. मालूम हो कि मुंबई में थोक खरीदारों के लिए डीजल की कीमत 122.05 रुपए जबकि पेट्रोल पंपों पर 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. मतलब थोक खरीदारों को डीजल के लिए प्रति लीटर 28 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं.
कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 100 डॉलर प्रति बैरल है. तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं किया. जबकि, तब से अब तक 30 डॉलर प्रति बैरल से अधिक महंगा हो गया. इस कारण से थोक खरीदारों के लिए डीजल महंगा किया गया.