पुल का निर्माण सही से नहीं हो रहा, जिससे बार-बार गिर रहा : नीतीश
पटना : भागलपुर में गंगा नदी पर 1700 करोड़ की लागत से बन रहा अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा जमींदोज हो गया। पुल के गिरने के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इसे लेकर जहां बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है, वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान इसे लेकर आया है। सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला इस पुल के गिरने का जांच का आदेश दे दिया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि यह पुल पिछले साल भी टूटा था। मैंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसका निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा है, जिससे यह बार-बार गिर रहा है। इस पर विभाग गौर करेगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
2014 में सीएम ने किया था शिलान्यास
बता दें कि भागलपुर और खगड़िया जिले को जोड़ने वाला अगुवानी-सुल्तानगंज पुल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना में से एक है। इस परियोजना की लागत का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को परबत्ता के केएमडी कालेज मैदान में इसका शिलान्यास किया था।