धनबाद में थम नहीं रहा वर्चस्व की लड़ाई, फिर दो दो गुटों को बीच मारपीट
धनबाद: धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार को लेकर बर्चस्व की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। फिर कतरास के चैतूडीह में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात की है। दो गुटों के बीच जमकर लाठी, डंडे, हॉकी स्टिक जमकर चले। घायल हुए पक्ष ने धनबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी गई है. कुछ लोगों ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर यह मारपीट की घटना हुई है.

