टायर में भरवा रहा था हवा, ब्लास्ट हुआ और हो गई मौत
गुमलाः गुमला में , तिररा पेट्रोल पंप के समीप 10 चक्का वाहन के टायर में हवा भरा जा रहा था। इसी क्रम में अचानक टायर ब्लास्ट कर गया। टायर के बगल में चालक श्रवण खड़ा था, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। शनिवार को सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

