केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ स्कीम’ ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पहल : किसलय तिवारी

रांची : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ होने वाली ‘अग्निपथ स्कीम’ की प्रशंसा करते हुए इसे एक ऐतिहासिक, क्रांतिकारी और देश हित में लिया गया फैसला बताया है। इस फैसले से झारखंड के युवाओं में भी हर्ष व्याप्त है। झारखंड के युवाओं की तरफ से देश के प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का भारतीय जनता युवा मोर्चा आभार व्यक्त करती है। श्री तिवारी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

श्री तिवारी ने कहा कि देश के रक्षामंत्री ने आदरणीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार जो फैसला लिया है, पूरी दुनिया में यह अपने आप का अनूठा प्रयोग है। मोदी सरकार जब से सत्ता पर काबिज हुई है तब से देश की उन्नति और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। प्रधानमंत्री द्वारा देश हित की बेहतरी के लिए कुछ न कुछ कोशिश जारी रहती है। अग्निपथ स्कीम इसी कड़ी का हिस्सा है।इस स्कीम के तहत देश भर के युवा छोटे से कार्यकाल में तीनों सेनाओं में अपनी सेवा दे सकते हैं। युवाओं के लिए चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। जिसके अंदर देशभक्ति का जज्बा है, वह इस प्रकार भी प्रत्यक्ष रूप से देशसेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। साढ़े 17 साल से 21 साल के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र हैं। इस वर्ष 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। सरकार ने 30 से 40 हजार रुपए के रूप में एक आदर्श और हैंडसम सैलरी की भी व्यवस्था की है। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11 लाख से अधिक रुपए की राशि की सेवा निधि उपलब्ध कराई जाएगी। यह स्कीम युवाओं को एक बेहतर और जिम्मेवार नागरिक बनाने में भी काफी कारगर साबित होगा।

श्री तिवारी ने कहा कि चार साल के बाद अग्निवीरों को सेना के गाइडलाइन के अनुसार उनकी योग्यता परखकर 25 प्रतिशत युवाओं को अलग अलग विभागों में सेना में स्थायी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं शेष अग्निवीर को असम राइफल्स सहित कई राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों में आने वाली नौकरियों में विशेष छूट दी जाएगी।

श्री तिवारी ने कहा कि रक्षा मंत्री की घोषणा के बाद यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने अपने प्रदेश में चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरियों में विशेष छूट के साथ समायोजन करने का एलान किया है। सभी राज्यों को इस कॉन्सेप्ट को अपनानी चाहिए। झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी चुनाव के दौरान युवाओं को नौकरी को लेकर कई प्रकार के वादे किए थे जो सारे कोरे साबित हुए। हेमंत सरकार को भी अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों और समायोजन के लिए विशेष छूट की घोषणा कर बड़ा हृदय दिखानी चाहिए। राज्य के युवा सरकार के आभारी रहेंगे।

इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और पवन पासवान भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *