संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वालों को जल्द से जल्द प्रशासन गिरफ्तार कर जेल भेजें:- अनिल नायक
रामगढ़:- अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पिछले दिनों 13 अप्रैल को रामगढ़ जिला के मंझला चुंबा में असामाजिक तत्व के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का झंडा जला दिया गया और बैनर फाड़ दिया गया 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर 13 अप्रैल को अनुसूचित जाति के लोगों के द्वारा जगह जगह बाबा साहब का झंडा और बैनर लगाया गया था जिसे कुछ असामाजिक तत्व ने झंडा
को वहां के एक होटल के चूल्हे में डालकर झंडों को जला दिया और वहां पर लगे बैनर को फाड़ दिया इस मामले को देखते हुए वहां के रविदास समाज ने गिद्दी थाना में भी आवेदन देकर शिकायत किया है पर अभी भी प्रशासन के द्वारा दोषियों को पकड़ा नहीं गया है प्रशासन के इस ढूल मूल रवैया से रामगढ़ जिला के बहुजन समाज एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो मे काफी आक्रोश है और अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद इसका कड़ा निंदा करती है और जिला प्रशासन से मांग करती है कि यह अपमान भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान है जो किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द से जल्द दोषियों को प्रशासन गिरफ्तार करके जेल भेजे नहीं तो अखिल भारतीय नायक विकास महापरिषद आंदोलन को बाध्य होगी

