गायब हुई युवती के परिजनों का आरोप,पति और नंदोई ने की है हत्या,प्रशासन के रवैया धुलमुल

रामगढ़। पिछले 20 फरवरी को ताला टांड अपने ननद के घर से संदिग्ध अवस्था में गायब युवती रेशम देवी का महीने भर बाद भी पता लगा पाने में पुलिस अक्षम साथ ही परिजनों को इधर से उधर दौड़ा रही है पुलिस।
ये बातें आज होटल मिलन के सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर शिक्षिका सह मानवाधिकार संगठन की जिलाध्यक्ष सिंधु झा ने परिजनों के हवाले से बताया।
मिडिया से बात करते हए गायब युवती के पिता पतरातु निवासी परकेश्वर ठाकुर ने बताया की गोधिया ग्राम जिला हजारीबाग निवासी विपिन ठाकुर पिता महेश ठाकुर से उन्होंने अपनी 25 वर्षीय बेटी रेशम कुमारी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ 2014 में किया था,जिसमे ससुराल वालों के मांग पर जेवर गहना के साथ भारी भरकम दहेज भी दिया था।
पर शादी के बाद से हीं बेटी को ससुराल वालों से समय समय पर पैसे के लिए मारपीट किया जाने लगा।पिछले कुछ वर्षों में करीब तीन बार स्थानीय पतरातु थाने को इसकी सूचना भी दी गई।
करीब साल भर पहले रेशम देवी ने अपनी मां को बताया की पति विपिन ठाकुर का उसके गांव की अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है इसके लिए आजकल कुछ ज्यादा अत्याचार करने लगा है।
परिजनों ने बताया की रेशम देवी ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी हमे दिया है जिसमे वो अन्य युवती से अश्लील बातें करते सुना जा सकता है ।
कुछ दिनों पहले विपिन ने मेरी बेटी से दो लाख रुपए मांगा जिसमे एक लाख रुपए दिया भी। पर बांकी के पैसे को लेकर उसने मेरी बेटी से मारपीट किया जिसके बाद मैं 13 फरवरी को जाकर उसे ससुराल से लेकर आया।
शायद इसी गुस्से में उसने मेरी बेटी को मेरे घर से 20 फरवरी के सुबह अपने घर ले जाने के बहाने ताला टांड स्थित अपने जीजा के घर धोखे से ले जाकर उसी मध्य रात्रि में उसे गायब कर हमे सूचना करता है की मेरी बेटी वहां नही है।
दोनो जीजा साले की विरोधाभाषी बयान पर मुझे शक है की उसकी हत्या कर बॉडी को अन्यत्र ठिकाने लगा दिया क्योंकि लड़के का जीजा अर्जुन ठाकुर कोयला माफिया है और पतरातु थाने में उसकी खूब चलती है इसी लिए तो उसके खिलाफ आवेदन देने के बाद भी आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
सिंधु झा ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा की महिला सुरक्षा प्रशासन की अहम जिम्मेवारी है। जिस प्रकार परिजन लड़की के ससुराल पक्ष और पति पर आरोप लगा रहा है और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा कर रहे हैं वो चिंता का विषय है।
ऑडियो सुनकर तो यही लगता है की आरोपी पति जा किसी अन्य महिला से कोई अवैध संबंध है और लड़के से पूछने पर उसने कुछ दिनों पहले लड़की के घर वालों से 25 हजार रू लेने की बात को स्वीकार भी किया है जिससे लड़की के पिता के उस आरोप को बल मिलता है जिसमे उन्होंने लड़के की तरफ से पैसे के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।इसलिए पुलिस कप्तान को चाहिए की सिक्के का दूसरे पहलू पर भी ध्यान देते हुए तय समय में रेशम देवी को ढूंढ निकाले अथवा उसके ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करे अन्यथा इस मामले को लेकर हमारी टीम मुख्यमंत्री से मिलने उनके कार्यालय भी जाएगी।आज के प्रेस कांफ्रेंस में गायब युवती की मां सरिता देवी,सुनीता देवी,भोला ठाकुर,शिवशंकर ठाकुर,विशाल कुमार इत्यादि अन्य परिजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *