तेजस्वी यादव कभी नहीं बन पाएंगे बिहार के मुख्यमंत्री: मांझी

पटना।केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा बयान दिया है! श्री मांझी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कभी भी बिहार के सीएम नहीं बन पाएंगे! उन्होंने कहा कि “कोई कुछ भी कहे, उसका कोई मतलब नहीं है। लालू यादव जी अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बेताब हैं? लेकिन ये संभव नहीं है। बिहार में मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है।
श्री मांझी ने कहा कि सबको पता है कि 2004 से पहले लालू जी ने बिहार के साथ क्या किया। गरीबों को दी गई 70 से 80 फीसदी जमीन पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया। लालू जी के कार्यकर्ता बलात्कार, हत्या, छिनतई की घटनाओं में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ जानती है। इसे कभी भूल नहीं सकती। लालू जी दिन में सपना देख रहे हैं। गौरतलब हो कि
श्री मांझी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी की जोड़ी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है। बिहार व देश तरक्की कर रहा है। कोई भी बिहार को पुराने दौर में नहीं ले जाना चाहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *