तेज प्रताप का मार्मिक ट्वीट, बस मेरे पापा और सिर्फ पापा
पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। िधर राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे ने अपने पिता को लेकर का मार्मिक ट्वाट किया है। अपने ट्वीट में लिखा है कि पिताजू आप जल्द स्वास्थ्य हो कर घर आ जाइए। आप हैं तो सब है। प्रभु मैं आपकी शरण में हूं। तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते। मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं। ना राजनीति और ना कुछ और। बस मेरे पापा और सिर्फ पापा। बताते चलें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का ईलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। पूरा परिवार दिल्ली में ही है। उनकी सेहत भी ठीक हो रही है। कुछ दिन पहले ट्वीट कर अपने संदेश में कहा था कि वे अपने गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भी कराने वाले हैं। इसमें वे परीक्षित बनकर कथा का श्रवण करेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में उनके पिता लालू प्रसाद और माता राबड़ी देवी का नाम है।

