शिक्षकों एवं छात्रों ने परीक्षा पर चर्चा में पीएम मोदी को सुना
पतरातु : सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट:शिक्षकों एवं छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री को सुना।
शुक्रवार को सुबह 11 बजे पूर्वाह्न से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘ परीक्षा पे चर्चा ‘ को विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा बच्चों ने सुना।शिक्षकों ने विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष में एक साथ बैठकर देश के विभिन्न प्रान्तों के बच्चों की समस्याओं तथा माननीय प्रधानमंत्री के सुझाओं को सुना।बच्चों को भी लिंक भेजे गए थे, वे भी इस कार्यक्रम से जुड़कर प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुना। सी. बी. एस. ई. सहित कई प्रान्तों की बोर्ड परीक्षा इस माह में आयोजित होने वाली है। प्रधानमंत्री के इस तरह के कार्यक्रमों से निश्चित रूप से बच्चों तथा शिक्षकों को लाभ होगा।विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने बतलाया कि इससे बोर्ड परीक्षार्थियों में आत्मविश्वास का भाव आएगा तथा बच्चे सहज भाव से परीक्षा का मुकाबला कर पाएंगे।इस चर्चा को सुनने के लिए अशोक कुमार सुधांशु, अभिलाष पोद्दार, मनीष सिंह, ज्योति राजहंस,गायत्री कुमारी, रेखा कुमारी, पूनम सिंह,गायत्री पाठक, ललिता गिरी,रानी कुमारी, शम्मी राज, शुक्ला चौधरी, अमरदीप,शंभुशरण मिश्र, चितरंजन लाल खन्ना, लखनलाल करमाली, दुर्गा प्रसाद महतो ,विदेश सिंह ,बचुलाल तिवारी,उमेश चन्द्र महथा आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ सम्मिलित थे।