तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने नीतीश को कहा-बिहारी मजदूरों को आंच न आने देंगे
पटना : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर यह आश्वस्त किया है कि वहां बिहार के प्रवासी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर से जुड़ी अफवाह फैलाने वालों पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की बात भी कही है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कहा कि यहां रह रहे बिहारी मजदूरों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। सभी कामगार हमारे कामगार हैं जो इस राज्य के विकास के लिए लगे हैं। उन पर किसी भी तरह की आंच आने नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने अपने लिए आदरणीय भाई बताया।
उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के राज्यों से आए जो मजदूर यहां काम कर रहे हैं, उनके साथ किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं है। अगर किसी के साथ किसी तरह की कोई घटना होती है तो वह तुरंत बताएं, पुलिस को सूचना दें। उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
हमले की अफवाह देश हित के खिलाफ
स्टालिन ने कहा कि दूसरे राज्यों के मजदूरों पर हमले की अफवाह फैलाकर जो दहशत फैलाई जा रही है, वह देश हित के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता और राजनीति की वजह से यह कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

