गिरिडीह के जमुआ में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, पुणे भेजा जा रहा मरीज का सैंपल
गिरिडीहः गिरिडीह के जमुआ में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने की खबर सामने आई है। इसकी जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा जा रहा है। मरीज जमुआ बाजार का रहने वाला है। तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए जमुआ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। युवक को अभी उसके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर शिवप्रसाद मिश्रा के अनुसार युवक में बुखार और शरीर में फफोले जैसे लक्षण पाए गए हैं। लेकिन अभी उसे मंकीपॉक्स का मरीज करार देना जल्दीबाजी होगी। मरीज के सैंपल की प्रारंभिक जांच रांची स्थित रिम्स में भी की जाएगी। इधर, देवघर के एक व्यक्ति का सैंपल 29 जुलाई को जांच के लिए भेजा गया था। एक अगस्त को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

