सुरेश चंद्र अग्रवाल झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित
चुनाव में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बसंत कुमार मित्तल को 499 वोटो से हराया
रांची: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव मे सुरेश चंद्र अग्रवाल विजयी हुये, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव पूरे झारखंड में 13 अप्रैल को संपन्न हुई थी। जिसमें कुछ कारणवश धनबाद जिला का चुनाव रद्द कर दिया गया था। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बसंत कुमार मित्तल एवं सुरेश चंद्र अग्रवाल थे। आज महेश्वरी भवन में धनबाद सहित पूरे झारखंड में हुए चुनाव की मतगणना हुई। पूरे झारखंड में सभी जिला मिलकर कुल 5106 मतदाता थे। जिसमें 3269 मतदाताओं ने चुनाव में अपना मत दिया। जिसमे 1851 मत सुरेश चंद्र अग्रवाल को मिले तथा 1352 मत बसंत कुमार मित्तल को मिले। 66 मत रद्द हुआ। सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बसंत कुमार मित्तल को 499 मतों से हराकर विजयी हासिल की। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल के विजय घोषित होने पर सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुरेश चंद्र अग्रवाल के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सबों ने बुके देकर एवं माला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। सुरेश चंद्र अग्रवाल ने सबों का आभार व्यक्त करते हुए इस जीत को सदस्यों की जीत बताते हुए कहा कि सबों के सहयोग से मारवाड़ी सम्मेलन को और अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बसंत कुमार मित्तल, मुख्य चुनाव अधिकारी विनय सरावगी, सह चुनाव अधिकारी राजकुमार मारू, प्रदीप जैन बाकलीवाल,अशोक पुरोहित के प्रति आभार व्यक्त किया। सुरेश चंद्र अग्रवाल के विजयी होने पर ढोल बाजे के साथ विजयी जुलूस निकाली गई।
इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, धनबाद जिला अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, जमशेदपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विशाल पाड़िया, पवन शर्मा, मनोज चौधरी, पवन अग्रवाल, विजय गोयल, प्रदीप मिश्रा, धर्मचंद पोद्दार, पवन पोद्दार, राजेंद्र केडिया, अशोक नारसरिया, कमलेश संचेती, अनिल अग्रवाल, संजय सर्राफ, कौशल राजगढ़िया, प्रमोद सारस्वत, विमल पोद्दार, निर्मल बुधिया, सुनील पोद्दार, अजय खेतान, विजय कुमार खोवाल, अरुण केजरीवाल, प्रकाश बजाज, किशन पोद्दार, दीपेश निराला, नरेश बंका, बबलू हरित, राजेश भरतिया, विकास अग्रवाल, नारायण महेश्वरी, कमल शर्मा, विनोद कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति थे।

