सुप्रीम कोर्ट 17 को करेगा शेल कंपनियों में निवेश मामले की सुनवाई
गणादेश ब्यूरो
रांची: सुप्रीम कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन व उनके करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश को लेकर दायर एसएलपी पर अब 17 अगस्त को सुनवाई होगी। शुक्रवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने याचिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह पीआईएल एक्सटॉर्शन के लिए हुआ है. कपिल सिब्बल ने झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार पर लगे आरोपों और उनकी गिरफ्तारी को आधार बनाया. सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने जनहित याचिका से जुड़े तमाम दस्तावेजों को अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.अपनी मौखिक टिप्पणी में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दर्ज होने के पूर्व विभाग एवं संबंधित पार्टी को दी जाने वाली रीप्रेजेंटेशन कॉपी की भी मांग की है. कोर्ट में ईडी की तरफ से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता मौजूद थे.