तमाड़ और बुण्डू में जेएसएफसी गोदाम का आपूर्ति पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

रांची: जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-जिला प्रबंधक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम प्रदीप भगत ने गुरुवार को झारखण्ड राज्य खाद्य निगम गोदाम, तमाड़ एवं बुण्डू तथा प्रखण्ड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में गोदाम में भण्डार पंजी एवं आगत पंजी दिनांक 15.07.2024 तक संधारित पाया गया। पंजी के अनुसार गोदाम में रखे खाद्यान्न का मिलान करने पर भण्डारित खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पाई गई।
निरीक्षण के दौरान गोदाम में चीनी एवं नमक भण्डारित पाया गया। सहायक गोदाम प्रबंधक को निदेशित किया गया कि युद्ध स्तर से नमक का डोर स्टेप डिलीवरी करायें। साथ ही निदेशित किया गया कि जिन डीलरों द्वारा चीनी मद में राज्य खाद्य निगम के बैंक खाते में राशि जमा कर दिया गया उन डीलरों का भण्डार निर्गमादेश कार्यालय द्वारा निर्गत किया जा चुका है, उन डीलरों का चीनी युद्व स्तर से डीएसडी करायें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत द्वारा चीनी एवं नमक ससमय उठाव एवं वितरण नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा तमाड़ प्रखण्ड के डोर स्टेप डिलिवरी अभिकर्ता के वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध वाहनों की जाँच की गयी, जिसमें वाहन में जीपीएस लगा हुआ पाया गया किन्तु रिचार्ज नहीं होने के कारण काम नहीं कर रहा था। एक वाहन खाद्यान्न का वितरण करने वाले वाहनों पर “जन वितरण प्रणाली का खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री” का प्रिंटेड बैनर, वाहन पर सामने और अगल-बगल बड़े अक्षरों में लिखा हुआ स्टीकर अनिवार्य था, जो नहीं पाया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए अद्यतन् करने का निदेश दिया गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा तमाड़ के जन वितरण प्रणाली दुकानदार बलराम मुंडा, अनुज्ञप्ति स0-02/04, पंचायत परायडीह के दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निगम गोदाम से डीएसडी कराये गये खाद्यान्न की जाँच की गई। जाँच के क्रम में भण्डारित खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पाई गई। दुकानदार को निदेशित किया गया कि सभी कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण करते समय ही नमक भी वितरण करेंगे एवं सभी अंत्योदय परिवारों के बीच चीनी वितरण करना सुनिश्चित करेंगें।
बुण्डू प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार डीलर प्रभु मुण्डा एवं जय चाला महिला समिति के दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान गोदाम से डीएसडी कराये गये खाद्यान्न की जाँच की गई। जाँच के क्रम में भण्डारित खाद्यान्न की मात्रा संतोषजनक पाई गई। दुकानदार द्वारा चीनी वितरण योजना के लिए राशि जमा नहीं करने के कारण चीनी का डीएसडी नहीं कराया जा सका है। डीलर को सख्त निदेश दिया गया कि चीनी वितरण योजना के लिए राशि जमा करते हुए अंत्योदय परिवारों को चीनी उपलब्ध करायें साथ ही सभी राशन कार्डधारियों को नमक का वितरण करने का निदेश दिया गया, अन्यथा अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *