शहीद वीर बुधू भगत जयंती : जतरा मेला में पहुंचे सुखदेव भगत, दीपिका पांडेय और राजेश ठाकुर

लोहरदगा : झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर बुधू भगत की जयंती पर भव्य जतरा सह विकास मेला का आयोजन मैना बगीचा मैदान में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सांसद सुखदेव भगत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह शामिल हुईं। साथ ही कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत, झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान अमर शहीद वीर बुद्धू भगत की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जतरा सह विकास मेला में कई विभागों के स्टॉल लगाई गए और मंत्री द्वारा कई योजनाओं को लेकर परिसंपति का वितरण किया गया। जतरा सह विकास मेला में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और आदिवासी जतरा नृत्य का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को लेकर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि कई अमर शहीदो को उनकी पहचान नहीं मिल पाई है और लोग उनके बलिदान को नहीं जान पाते है इसी उद्देश्य से जतरा सह विकास मेला का आयोजन किया गया ताकि लोग उनके बलिदान को जान पाए और इनके कार्यों को झारखंड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। वहीं मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जो पहचान झारखंड के अमर शहीदों को मिलनी चाहिए थी उसमें कमी है हमारी सरकार इसे दूर करेगी और जो पहचान और विकास उनके गांव की होनी चाहिए वो करेंगे। शहीद स्थल वाले क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और अमर शहीदो की वीर गाथा को झारखंड के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का हर प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *