रैंगिंग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाना चाहिए: सुदेश साहू
रांची: रांची विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान व इतिहास विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एंटी रैगिंग स्क्वैड के संयुक्त तत्वावधान में एक एंटी रैगिंग को लेकर जागरुकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग की अध्यक्ष डॉ सुजाता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर यू के डी एस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने कहा कि रैंगिंग किसी भी संस्थान के लिए निषिद्ध है एवं हम सभी को सामूहिक प्रयास से रैंगिंग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।उन्होंने कहा कि रैंगिंग से महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विभागों में पढ़ने वाले छात्रों का नुकसान होता है एवं इसके विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर यू के आई क्वि ए सी के समन्वयक डॉ बी के सिन्हा ने कहा कि रैंगिंग के विरुद्ध एन एस एस को जागरूकता अभियान चलाकर छात्र – छात्राओं को जागरूक करना चाहिए।उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की घटनाएं अधिक होने से वहाँ पढ़ने वाले जूनियर छात्र – छात्राओं को काफी तनाव में रहना पड़ता है हमें अपना परिसर रैंगिंग मुक्त बने इसके लिए सकारात्मक पहल करना होगा।
कार्यक्रम को राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ वागीश चंद्र वर्मा, एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से रैगिंग के दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए विस्तार से इससे बचने के उपायों को बताया।
अतिथियों का स्वागत इतिहास विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. सुजाता सिंह ने किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ धीरेन्द्र त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने का शपथ दिलाया । मंच संचालन स्वयंसेविका आस्था कुमारी ने किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. कंजीव लोचन, डॉ. मोहीत लाल, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. श्वेता सिंह, एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः दिवाकर आनंद एवं रिकेष भारद्वाज आदि ने भी संबोधित किया।
आज एन्टी रैगिंग के विरुद्ध आर यू के विभिन्न विश्वविद्यालय विभागों में इसके विरुद्ध अभियान चलाने का संकल्प कार्यक्रम में उपस्थित छात्र –छात्राओं ने लिया।