बिहार के दरभंगा सहित छह शहरों में पीएफआइ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एनआइए का रेड, लॉज के छात्रों का भी पीएफआइ की गतिविधि में शामिल होने की आशंका

पटनाः बिहार के दरभंगा में सहित छह शहरों में पीएफआइ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एनआइए ने रेड किया है। सुबह सात बजे से छह शहरों के 32 से अधिक ठिकानों पर रेड जारी है। राजधानी पटना के फुलवारी इलाके में, अररिया व सीमांचल के अन्य जिलों और औरंगाबाद सहित कई स्थानों पर रेड किया गया है। इसी कड़ी में दरभंगा में भी एनआईए की टीम ने फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के आरोपी के घर छापा मारा। दरभंगा के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के शंकरपुर में एक टीम पीएफआइ के फरार चल रहे मुस्तकिम के घर तलाशी ले रही है। साथ ही मुस्तिकम के स्वजनों से टीम के अधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं। दूसरी ओर लहेरियासराय थानाक्षेत्र के उर्दू मोहल्ला के राज टोली स्थित दानिश लाज में दूसरी टीम छापेमारी कर रही है। इस लाज में लगभग एक दर्जन से अधिक कमरे हैं। जिसके अंदर 50 से 60 छात्र रहते हैं। इस लाज से कुछ ही दूरी पर लखनऊ से गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता नरुद्दीन जंगी का घर है। बताते चलें कि पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ में दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुफिया सूचना पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और लोगों को आतंकी प्रशिक्षण देने वाले संगठन साथ ही पीएफआइ और एसडीपीआइ के सदस्य मोहम्मद जलालुद्दीन और पटना के गांधी मैदान ब्लास्ट कांड के आरोपी अतहर परवेज को गिरफ्तार किया है. इन दोनों से एनआईए और एटीएस की टीम ने पूछताछ कर रही है. इनकी निशानदेही पर कुल 26 संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर के सकरा का मजहरुल भी शामिल है. आशंका जताई जा रही है कि इस लाज के कुछ छात्र पीएफआई की गतिविधि में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *