छात्र जदयू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया नमन
रांची: रांची विश्वविद्यालय विज्ञान परिसर में मंगलवार को छात्र जदयू ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई। मौके पर उपस्थित छात्र जद यू के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जय हिंद के नारे को जर्मनी और जापान की धरती से बुलंद कर पूरे हिंदुस्तान को एक करने वाले नेता जी का तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” ने गुलामी के स्याह रातों के बीच एक उम्मीद जगा दी थी।_
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की अध्यक्षा तन्वी बरदियार ने कहा कि नेता की मृत्यु पर संदेह कायम है , पर उनकी शहादत पर नहीं। उनकी शहादत ने बता दिया कि अगर सत्ता बुलेट का जवाब बुलेट चाहती है तो एक इंसान भी चाह ले तो एक तोप की फौज खड़ी कर सकता है।
नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से डॉ मुकेश यादव, आकाश कुमार, मानसी विश्वास, अनुज कुमार, आयुष शर्मा, अनीस कुमार, और तन्वी बरदियार उपस्थित थे।

