स्टीफन मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को दी नसीहत
रांचीः झामुमो के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को भी नसीहत दी है। खास कर झारखंड कैडर की निलंबित पूजा सिंघल प्रकरण पर उन्होंने यह नसीहत सीएम हेमंत सोरेन को दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सीएम राज्य में पदस्थापित अफसरों पर कड़ाई करें ताकि वे भ्रष्टाचार में शामिल न हो. फिर उन्होंने यह भी कहा कि यह सब सिर्फ हमारी सरकार का मामला नहीं है पूर्व की रघुवर सरकार में भी ऐसा ही होता आया है. कई अधिकारी लंबे समय से एक ही पद पर जमे हुए हैं. अधिकारियों पर सख्ती आवश्यक है.

