बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान,बिहार की गौरवशाली इतिहास व विकास के लिए निरंतर काम करने का संकल्प
अनूप कुमार सिंह
पटना। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार के इतिहास व राज्य के लोगों की क्षमता की सराहना की। राज्यपाल ने कहा, “बिहार का इतिहास बहुत ही शानदार व गौरवशाली है। यहां के लोगों में जबर्दस्त क्षमता है!वहीं यह क्षमता देश की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बिहार के लोग बहुत आगे जाएंगे।”गौरतलब हो कि
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोगों की सेवा व उनके कल्याण के लिए वह निरंतर काम करेंगे। “यह मेरा जी रिज्यूम नहीं! मैं एक सेवक के तौर पर आया हूं! बिहार के लोगों की सेवा व उनके कल्याण के लिए मैं काम करूंगा!” महामहिम
राज्यपाल ने बिहारवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी। और कहा कि “हमारा नया साल, हमारा अमृत काल है। बिहार के लोगों व पूरे देशवासियों को बहुत शुभकामनाएं। दिलचस्प बात तो यह है कि”मिडिया
से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने पुराने परिचितों से मिलेंगे?तो राज्यपाल ने कहा, “मैं 1975 से जिन लोगों से जुड़ा हूं! उन्हें जानता हूं। मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं! मैं यहां जिम्मेदारी के साथ आया हूं।”
राज्यपाल ने इस दौरान यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी भी कार्य में राजनीति नहीं देखेंगे! और केवल बिहार के विकास व कल्याण के लिए काम करेंगे।