सूबे के शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, एक लाख शिक्षकों की होगी बहाली
रांचीः सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने बड़ा ऐलान किया है। हजारीबाग में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कृतसंकल्पित है। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए झारखंड सरकार एक लाख शिक्षकों को बहाली करने जा रही है. जिला से लेकर पंचायत तक सीबीएसई आधारित सरकारी स्कूल भी खोले जाएंगे। झारखंड में शिक्षकों के पद पर भारी वैकेंसी है जिसे पंचायत चुनाव के बाद भरा जाएगा.हम लोग पंचायत चुनाव के बाद 26000 रिक्त पद तत्काल भरने जा रहे हैं. वहीं 1 लाख नए पदों का सृजन किया गया है और उसकी स्वीकृति भी दे दी गई है.झारखंड में अंग्रेजी शिक्षा पाने के लिए लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई गरीब छात्र हैं जो सीबीएसई आधारित पढ़ाई करना चाहते हैं. लेकिन नहीं कर पा रहे हैं. उनके लिए अब झारखंड में पहली बार जिला, प्रखंड और पंचायतो में 11 सीबीएसई आधारित स्कूल खोला जाएगा.