प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक,विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रदेश कांग्रेस भी लगी हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में सभी जिला अध्यक्षों की बैठक हुई।बैठक में विधायक दल नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव भी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी जिलाध्यक्षों को अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने जिला अन्तर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमिटी का गठन करते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव भी तैयारी में लग जाएं। साथ ही साथ सभी प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रखंडों में मजबूती के साथ कार्य करने और जो प्रखण्ड अध्यक्ष क्रियाशील नहीं है। उनका रिपोर्ट बनाकर प्रदेश को समर्पित करें। तथा महागठबंधन सरकार में जनकल्याणकारी योजना को प्रखंड एवं पंचायत के अध्यक्षों के साथ मिलकर जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करें ताकि जनता को इसका सीधा लाभ पहुंच सकें।
बैठक से पूर्व शिक्षक दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
इस बैठक में अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुजनी, जिलाध्यक्ष में डॉ0 राकेश किरण महतो, कुमार राजा,खूंटी जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, सुखेर भगत,शकील अहमद अंसारी, चैतु उरांव,डेविड तिर्की, शैलेन्द्र कुमार यादव, धनंजय कुमार ंिसंह, सतीश केडिया, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रमोद कुमार दूबे, मुन्ना पासवान, संतोष कुमार सिंह, जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू, रशीद रजा अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष, भागीरथ पासवान , ओबेदुल्ला हक अंसारी, मुनेश्वर उरॉंव, आनंद बिहारी दूबे, धमेन्द्र सोनकार,कार्यकारी अध्यक्ष (नगर), चन्द्र शेखर दास, महेश राम चन्द्रवंशी, दिनेश यादव,प्रो0 उदय प्रकाश आदि उपस्थित हुए।

