स्टेट बैंक ने शुभारंभ किया मतदाता जागरूकता अभियान
रांची: लोकतंत्र के सबसे महापर्व में मतदाताओं को जागरूक करने उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । इस रैली को दिनेश कुमार यादव, उप विकास आयुक्त, रांची ने झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली प्रशासनिक कार्यालय से शुरू हुई जो कचहरी चौक, अटल वेंडर मार्केट, शहीद चौक होते हुए अलवर्ट एक्का चौक तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया। देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, चुनाव का पर्व देश का गौरव जैसे नारे लगाए गए । लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए जागरूक किया । इस अभियान में जिला प्रशासन का एक प्रचार वाहन भी प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग में लाया गया । इस रैली में उप महाप्रबंधक श्री आलोक रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री प्रमोद कुमार, सहायक महाप्रबंधक श्री विश्वजीत कुमार सिन्हा, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्री मनोज कुमार प्रसाद, श्री दीपक वर्णवाल, मुख्य प्रबंधक स्मृति, अहमद अली खान, सुशांत स्टेट बैंक अधिकारी संघ के राजन कुजूर एवं अखिलेश कुमार स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के गौतम घोष एवं सोहन पासवान संपर्क अधिकारी कुमार राहुल सहित बड़ी संख्या में स्टाफ सदस्यों में भाग लिया।

