स्टार्टअप बिहार एवं IIM-कलकत्ता इनोवेशन पार्क के संयुक्त तत्वावधान में पटना में बिहार एक्सेलेरेशन प्रोग्राम के तीसरे बूटकैम्प सत्र का आयोजन
पटना। नवाचार और उद्यमिता की भावना आज पटना में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई, जब बिहार एक्सेलेरेशन प्रोग्राम के तीसरे बूटकैम्प सत्र का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन स्टार्टअप बिहार एवं IIM-कलकत्ता इनोवेशन पार्क के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें उद्यमियों, नीति-निर्माताओं एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों की उपस्थिति ने बिहार को भारत के स्टार्टअप मानचित्र पर एक सशक्त पहचान दिलाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम सिद्ध किया।
इस कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के संयुक्त सचिव श्री संजीव की विशिष्ट उपस्थिति रही। बहु-विभागीय अनुभवों से समृद्ध एक वरिष्ठ प्रशासक के रूप में, वे वर्तमान में भारत सरकार की प्रमुख पहल ‘स्टार्टअप इंडिया मिशन’ का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने सभी इनक्यूबेशन केंद्रों से आग्रह किया कि वे IIT-M रिसर्च पार्क, टी-हब आदि जैसे देश के शीर्ष केंद्रों का भ्रमण करें, जिससे श्रेष्ठ अनुभवों को अपनाया जा सके। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम को केंद्रीय सहयोग का मजबूत संकेत मिला।
सभा को संबोधित करते हुए श्री संजीव ने बिहार में उभरती उद्यमशील ऊर्जा की सराहना की और यह विश्वास जताया कि केंद्र सरकार बिहार को भारत के स्टार्टअप परिदृश्य में एक प्रमुख केंद्र बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “आज का यह बूटकैम्प केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सोच और लक्ष्य में परिवर्तन की शुरुआत है।”
इस अवसर पर निदेशक,उद्योग विभाग, बिहार सरकार श्री निखिल धनराज निप्पनिकर भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार किस प्रकार राज्य में स्टार्टअप्स को पोषित कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार की दीर्घकालिक रणनीति का उल्लेख किया, जिसके माध्यम से बिहार को समावेशी और जमीनी स्तर की उद्यमिता का केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने खरीद प्राथमिकता नीति, बाजार पहुंच कार्यक्रम आदि जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम को श्री टी.पी. प्रताप, संस्थापक – क्विकसिल्वर, ने और भी प्रेरणादायक स्वरूप प्रदान किया। BITS पिलानी एवं IIM-कलकत्ता के पूर्व छात्र श्री प्रताप ने अपने फिनटेक उद्यम की प्रेरणादायक यात्रा साझा की, जो प्रतिभागियों के लिए एक जीवंत केस स्टडी सिद्ध हुई। उद्यमिता विकास की प्रक्रिया पर उन्होंने व्यावहारिक अनुभवों एवं व्यक्तिगत उदाहरणों के माध्यम से युवा उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
यह बूटकैम्प, बिहार एक्सेलेरेशन प्रोग्राम के व्यापक दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप्स को विशेषज्ञ मेंटरिंग, व्यावसायिक रणनीति में सुधार, निवेशकों से संपर्क एवं संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र तक पहुंच प्रदान करना है। तीसरे संस्करण ने अपनी प्रभावशाली सहभागिता एवं गहन सत्रों के माध्यम से बिहार में एक परिपक्व होते स्टार्टअप इकोसिस्टम को दर्शाया।
जैसे-जैसे बिहार तकनीकी नवाचार के उपभोक्ता से निर्माता की ओर अग्रसर हो रहा है, वैसे-वैसे बिहार एक्सेलेरेशन प्रोग्राम जैसी पहलें न केवल क्षेत्रीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता की दिशा को आकार देने में सहायक सिद्ध होंगी। रिपोर्ट अनमोल कुमार।

