बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी में रवाना हुए स्टालिन,भाजपा ने सरकार को दिलाई बाबा बागेश्वर की याद, कहा – करो कार्रवाई

पटना : बिहार में आज होनेवाली विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर कई बड़े नेताओं का पटना आगमन हो चुका है। वहीं कई आज पटना पहुंचेंगे। इन सबके अब भाजपा ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें तेजस्वी यादव तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन के साथ गाड़ी में जा रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टालिन ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। जिसको लेकर अब भाजपा को राज्य सरकार और पटना पुलिस पर हमला करने का मौका मिल गया है।भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने अपने ट्विटर हैंडल से यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘बार-बार देखिए, हजार बार देखिए। राजा का बेटा राज करेगा। लोकतंत्र का अपमान करेगा।। लालूजी के गोदी नेता नीतीशजी के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या? बाबा बागेश्वर पर सीट बेल्ट का प्रयोग न करने की फाईन किया था। अब तुम्हारी नीति-नैतिकता कहाँ है’बता दें कि पिछले माह जब बाबा बागेश्वर पटना पहुंचे थे तो उस समय पटना एयरपोर्ट से निकलने के दौरान उन्होंने गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। जिसका वीडियो वायरल होने पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने उन पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। वहीं इस जुर्माने को लेकर खूब राजनीति भी हुई थी। जदयू और राजद ने इस कार्रवाई को सही बताते हुए कहा था कि चाहे कोई भी हो, कानून सबके लिए एक जैसा होता है। ऐसे में बीते गुरुवार को जिस तरह से तमिलनाडू सीएम बिना सीट बेल्ट पहने जाते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद अब भाजपा ने पूछा है कि लालूजी के गोदी नेता नीतीशजी के राज में राजपुत्रों को ट्रैफिक रूल्स में छूट है क्या?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *