एसएसबी के जवानों ने सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक और उप चालक को बेहतर इलाज के लिए भेजा अस्पताल
खूंटी: खूंटी -तमाड़ रोड के हुकाडीह स्कूल के पास बीती रात करीब दो बजे छत्तीसगढ़ से टाटा आ रही JHO5C C5466 नाशपती से लदे पिकअप वैन का टायर ब्लास्ट होने से पलट गयी। एसएसबी हूंट में ड्यूटी पर तैनात संतरी माधव नरेश ने तुरन्त इसकी सूचना अपने गार्ड कमांडर सहायक उप निरीक्षक खेम सिंह को दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय को दिया। उन्होंने तुरंत अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे । चालक गणेश यादव को गम्भीर चोट लगी थी, उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खुटी भेजा गया। साथ में एम.डी.सहजाद और अर्जुन महतो को मामुली चोट लगी है दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं । पिकअप में लदे लगभग 2200 किलो ग्राम नाशपाती रोड पर बिखर गए थे । एस एस बी के जवानों ने “सेवा सुरक्षा बंधुत्व” का परिचय देते हुए सड़क पर बिखरे नाशपाती को उठाने में मदद किया । इस तरह का कार्य एस एस बी हमेशा करती रहती है।

