अड़की के हूंट में 25 एकड़ में लगे अवैध अफीम फसल को एसएसबी के जवानों ने किया नष्ट
खूंटी: अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस प्रशासन का अभियान जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को 26 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट एसडी शेरखाने के दिशा निर्देश पर उप कमांडेंट दिनेश कुमार पुन्या के नेतृत्व में एफ कम्पनी अड़की के कैम्प प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामल विश्वास, कैम्प के जवान और अड़की थाना के द्वारा हूंट गांव में लगभग 25 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। साथ ही गांव वालों को अफीम की खेती नहीं करने और इससे होने वाले नुकसान की जानकारी दी।
इस अभियान में सशस्त्र सीमा बल एफ कम्पनी अड़की के जवान और अड़की थाना पुलिस शामिल रहे।