एसएसबी लगातार चला रहा तिरंगा जागरूकता अभियान
गणादेश ब्यूरो
गया। आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस के पहले ही गया तिरंगे के रंग में पूरी तरह रंगा दिखाई दे रहा है। पिछले कई दिनों से सशस्त्र सीमा बल एसएसबी की बोधगया स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के द्वारा कई कार्यक्रम लगातार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रिविलेज शेयरिंग हैप्पी स्कूल में एसएसबी के द्वारा हर घर तिरंगा थीम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्रों, शिक्षकों के साथ साथ जानपुर महादलित टोले के सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ने भी भाग लिया।
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट ज्ञानेंद्र ने बताया कि हमारे बल का उद्देश्य केवल देश को असमाजिक तत्वों से सुरक्षित रखना ही नहीं बल्कि नई पीढ़ी के बच्चों और वर्तमान पीढ़ी को भी देशभक्ति और तिरंगे के प्रति सम्मान भाव से परिचित कराना है।
बच्चे देश रक्षा के पथ पर बलिदान हुए शहीदों की शहादत के मूल्यों को आत्मसात करें इसके लिए जरुरी है कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के साथ किए जाएं। क्योंकि हमारे बाद आनेवाले भविष्य में इन्हीं बच्चों के हाथों ही भारत की अस्मिता एकता और अखंडता सुरक्षित रहेगा। इन्सपेक्टर अनिल वर्मा ने संबोधन में कहा कि दुर्गम परिस्थितियों में हमारा बल देश की आंतरिक और बाह्य विरोधी ताकतों से लगातार संघर्ष कर रही है। ताकि आम लोग अमन चैन का जीवन जी सकें। सबसे अहम यह कि उन्होंने बच्चों और उपस्थित सभी लोगों से विशेष अनुरोध कर तिरंगे झंडे का वितरण किया कि केवल झंडे को फहराना ही देशभक्ति नहीं है बल्कि सम्मानपूर्वक घर के सबसे ऊंचे भाग पर विधिवत लगाना और उतारने के बाद सम्मानपूर्वक लपेट कर घर के सुरक्षित स्थानों पर रखना भी है। बल के जवान नागेंद्र कुमार ने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी परिस्थिति में तिरंगे को उतारने के बाद यत्र तत्र न फेंकें। यह तिरंगा और देश का अपमान है।

