विधानसभा की विशेष समिति ने खूंटी का किया दौरा,योजनाओं की हुई समीक्षा

खूंटी: झारखण्ड विधानसभा की विशेष समिति अपने एक दिवसीय दौरे पर आज खूंटी पहुंची। वहां पर विशेष समिति के सभापति मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में परिसदन भवन के सभागार में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक हुई। बैठक के प्रारंभ में उप विकास आयुक्त ने विशेष समिति के आगमन पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। बैठक की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए महतो ने विभागों द्वारा संचालित कार्यों एवं योजनाओं की गहन समीक्षा किया। प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी लिया एवं कई आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से हर घर नल योजना के तहत हाउसहोल्ड कनेक्शन एवं अन्य संचालित कार्यों की जानकारी ली गई। श्री महतो द्वारा विभाग के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं पाइपलाइन बिछाने के क्रम में जुडको द्वारा जगह-जगह पर सड़कों को छतिग्रस्त किए जाने को लेकर जानकारी ली गई, सभापति द्वारा जुड़को के प्रतिनिधि को पाइपलाइन बिछाने के पश्चात सभी सड़कों की अच्छे से मरम्मती करने का निर्देश दिया गया, जिससे आमजनों को आवागमन की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए आमजनों को समस्या ना हो इसलिए पाइपलाइन बिछाने के पश्चात यथा शीघ्र सड़कों की अच्छे से मरम्मती की जाए। वहीं हर पंचायत 10 हैंडपंप लगाने संबंधी योजना की भी जानकारी ली गई। कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि योजना के तहत 60% कार्य पूर्ण कर लिया गया है, बारिश के मौसम को देखते हुए वर्तमान में योजना को कुछ समय के लिए बंद रखने का निर्देश विभाग से प्राप्त हुआ है। बारिश के मौसम के पश्चात शेष बचे 40% कार्यों को भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। योजना के तहत किए जाने वाले डीप बोरिंग के संबंध में भी तकनीकी जानकारी लेते हुए माननीय सभापति द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए अब तक हुए रोपनी कार्य के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी से जानकारी ली गई, वहीं सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बीज संबंधी जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत कृषकों के बीच बीज वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया। उद्यान विभाग से सब्जी के बीज की उपलब्धता की जानकारी ली गई। श्री महतो द्वारा कहा गया कि खूंटी जिले में इन दोनों ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी की खेती भी बड़ी संख्या में हो रही है, इसलिए कृषकों को अच्छे मुनाफे वाले सब्जी, फल एवं फूल की खेती के लिए प्रेरित करें। धान के अलावा किसान और किस-किस खेती में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, इस पर विशेष जोर दे। जिससे जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए तालाब जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी ली गई, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 37 तालाबों के जीणोद्धार का कार्य किया जाना है, जिसे लेकर श्री महतो द्वारा विभागीय निर्देशानुसार कार्यों को संपन्न कराने कहा गया। वहीं डीएमएफटी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके तहत किए जाने वाले कार्यों को अच्छे से करने के लिए संबंधित पदाधिकारी अनिवार्य रूप से बैठक करें। जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं आपराधिक घटनाओं की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी से ली गई, साथ हीं सक्रियता से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा गया। जिससे जिले में आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके।
इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, सभी विभागों के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *