महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का हुआ शुभारंभ
खूंटी : महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को जिला अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान प्रारंभ हुआ। सिविल सर्जन डाॅ अजीत खलखो एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डाॅ बीरेंद्र समीर कुजूर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने बापू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को कुष्ठ उन्मूलन से संबंधित शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात् हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल परिसर से कुष्ठ जागरुकता रथ को रवाना करने के साथ अभियान का शुभारंभ का हुआ। यह अभियान 13 फरवरी 2023 तक चलेगा।
‘‘आइये कुष्ठ रोग से लड़ें और कुष्ठ रोग को एक इतिहास बनाएं‘‘ की परिकल्पना को लेकर जागरुकता रथ द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरुक किया जाएगा।
उक्त अभियान के तहत संबंधित स्वास्थ्य सहिया गांवों में आयोजित होनेवाले ग्राम सभा में जाकर लोगों को कुष्ठ के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियो के प्रति जागरुक करेंगी। लोगों को बताया जाएगा कि कुष्ठ रोग भी अन्य रोगों की तरह एक आम बीमारी है। इलाज के पश्चात् रोगी पूर्णतः ठीक हो सकता है। इस रोग का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है। ग्रामीणों को बताया जाएगा कि वैसे व्यक्ति जिनके शरीर पर कोई भी दाग-धब्बा हो जो सुन्न हो, कुष्ठ संभावित मरीज हो सकता है। ऐसे व्यक्ति को तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में जाकर चिकित्सक से संपर्क कर इलाज कराना चाहिए। इलाज में की गई देरी मरीज को अपंग बना सकती है।

