पूर्व सांसद आनंद मोहन के खिलाफ एसपी ने दी जांच रिपोर्ट
गणादेश ब्यूरो
पटनाः पूर्व सांसद आनंद मोहन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सहरसा जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन पर जेल के बाहर घूमने की बात सामने आ रही है। एसपी की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आनंद मोहन वाकई जेल से बाहर घूमते रहे. आनंद मोहन खगड़िया के सरकारी गेस्ट हाउस में भी रुके थे. सरकारी गेस्ट हाउस में रुकने के अलावा समस्तीपुर के मुसरीघरारी में भी रुके थे. सर्किट हाउस में रुकने के बाद अगली सुबह राजद कार्यालय भी गए थे। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आनंद मोहन जेल के बाहर घूमते रहे. सर्किट हाउस के केयरटेकर अशोक कुमार ने बताया था कि 12 अगस्त की रात में 11:55 मिनट पर चेतन आनंद यहां आए थे. आनंद मोहन उस दिन नहीं आए थे. तीन कमरा बुक था. एक कमरे में चेतन आनंद खुद सोए थे. एक कमरे में उनके दो कार्यकर्ता सोए थे. एक कमरे में उनका बॉडीगार्ड सोया आया था. अशोक कुमार ने कहा कि चेतन आनंद के साथ एक पुलिस स्कॉट था. जिसमें पांच पुलिसकर्मी थे. पांचों पुलिसकर्मी सर्किट हाउस में पीछे एनेक्सी में सोए थे. चेतन आनंद 13 तारीख की सुबह 10 बजे यहां से चले गए थे.इसके बाद आनंद मोहन की सर्किट हाउस में ठहरने की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आ गई जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वो सर्किट हाउस में रुके थे. इसको लेकर जांच की गई. डीएम ने भी पुष्टि कर दी थी. अब एसपी की रिपोर्ट में कई चीजों का खुलासा हुआ है. बता दें कि इस मामले में छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है.