कांग्रेस भवन में हुई सोशल मीडिया विभाग की बैठक
रांची: कांग्रेस भवन में गुरुवार को सोशल मीडिया विभाग की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें विभाग के झारखंड प्रभारी अभय तिवारी, प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन प्रभारी सह महासचिव अमुल नीरज खालखो , प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी, प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति रिंकू के साथ साथ स्टेट कोऑर्डिनेटरस प्रशांत पांडेय, संजय कुमार स्टेट को – कोऑर्डिनेटरस, जिला कोऑर्डिनेटर्स की मौजूदगी रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार करना था। आगामी चुनाव के बाबत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसमें सोशल मीडिया के प्रभारी अभय तिवारी ने कहा कि आज हमलोग झारखंड में सोशल मीडिया के सांगठनिक बैठक में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें संगठन को और मजबूत करने पर बल दिया गया। साथ ही उन्होंने बूथ स्तर पर पांच का दम कंपेन लॉन्च किया जिसमें गूगल फॉर्म के माध्यम से हर विधानसभा स्तर तक बूथ में पांच लोगों को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसी माह रांची में एक वर्क शॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें सोशल मीडिया विभाग की केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत जी शिरकत करेंगी। सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि आज की सांगठनिक बैठक आगामी विधानसभा की तैयारियों को लेकर रखा गया है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है कि कैसे हम डिजिटली और सोशियली सोशल मीडिया को मजबूत करेंगे। कांग्रेस की विचारधारा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचे इस पर चर्चा हुई। इस मौके पर संगठन प्रभारी श्री अमूल्य नीरज खलको ने सोशल मीडिया विभाग आज के समय में राजनीति का सबसे अहम हिस्सा है। आज बिना सोशल मीडिया के चुनाव की परिकल्पना संभव नहीं है। मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पौल मुजनी ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिससे हम सरकार की योजनाएं और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक अपनी बातों को पहुंचा सकते हैं।

