बॉलीवुड में एंट्री मार रही है सिवान की बेटी – अनुषा शर्मा
पटना: बिहार के सीवान जिले की अनुषा शर्मा की बालीवुड में एन्ट्री होने जा रही है।अनुषा का पैतृक गांव बिहार के सीवान जिले में स्थित है पर उनका जन्म व शिक्षा दीक्षा भिलाई शहर में हुई है।अनुषा शर्मा को आप ने तारक मेहता का उलटा चश्मा, क्राइम पेट्रोल तथा मेरे साई, डिस्कवरी चैनल के हारर शो जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिक में देखा होगा। अब यह फौलादी इरादों वाली अभिनेत्री बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है। मिडिया से खास बातचीत में अनुषा ने बताया कि उनका परिवार मूलत: बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। पिता शिवपूजन शर्मा भिलाई में कांट्रेक्टर है। मां गृहणी। अनुषा ने जनता हायर सेकेंडरी स्कूल भिलाई कैंप-2 में 12 वीं तक पढ़ाई की। फिर मैकेनिकल में पॉलीटेक्निक करने कोरबा चली गईं, पर मन तो थियेटर में रमता था। ऐश्वर्या राय, विद्या बालन व कंगना रनौत को आइडियल मानने वाली अनुषा शर्मा बताती है कि कोरबा में पढ़ाई के दौरान कई नाटक प्ले किए, तभी से लगा कि बस कला ही जिंदगी है।अनुषा भिलाई वापस आकर थियेटर से जुड़ गई। कई नाटकों में काम करने का मौका मिला। शिमला में बेस्ट थियेटर एक्ट्रेस का अवार्ड मिलने के बाद हौसला बुलंद होता चला गया। इसी हौसले ने बॉलीवुड की राह दिखाई। मुंबई पहुंचकर संघर्ष भी करना पड़ा। कई प्रोडेक्शन हाउस के चक्कर काटने के बाद टीवी धारावाहीक में काम करने का अवसर मिला। तारक मेहता का उलटा चश्मा में पहला ब्रेक मिला। फिर निमकी मुखिया, अग्निफेरा, मेरे पापा हीरो हीरालाल, डिस्कवरी चैनल का हारर शो, क्राइम पेट्रोल, मेरे साई, बेपनाह जैसे टीवी सीरियल में लगातार काम मिलते गया। कई सीरियल अभी फ्लोर पर है। हिंदी फिल्म रिपोर्टर रॉबिनहुड, अभिनव जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अनुषा शर्मा की आधा दर्जन फिल्में साइन कर चुकी है। इसके अलावा वे दो वेेब सीरिज में भी काम कर चुकी है। दो छत्तीसगढ़ी फिल्म भकला व भूला झन देबे में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी अनुषा शर्मा को भोजपुरी फिल्मों से भी ऑफर है।